Download the all-new Republic app:

Published 18:27 IST, August 26th 2024

अभया रेपकांड के तुरंत बाद सेमिनार हॉल में भारी भीड़ कैसे आई? VIDEO जारी कर BJP ने ममता सरकार को घेरा

Kolkata Rape Murder: सेमिनार हॉल वही स्थान है जहां 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की दुखद घटना घटी थी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


New RG Kar Video Shows Crime Scene Tampered After Abhaya Rape & Murder | Image: Screengrab

Kolkata Rape Murder: कोलकाता रेप-हत्या मामले में चल रही जांच के बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सेमिनार हॉल खचाखच भरा हुआ है और अंदर सैकड़ों लोग मौजूद हैं। यह फुटेज कथित तौर पर 9 अगस्त का है, जिसमें पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पीए प्रसून चट्टोपाध्याय और अन्य अधिकारी शामिल थे।

आपको बता दें कि सेमिनार हॉल वही स्थान है जहां 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की दुखद घटना घटी थी। घटनास्थल पर इतनी बड़ी भीड़ की मौजूदगी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, कई लोग हैरान हैं कि अपराध स्थल पर इतने सारे लोग कैसे एकत्र हुए।

अमित मालवीय ने एक्स पर किया पोस्ट

एक्स पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार रूम से चौंकाने वाला फुटेज। अपराध स्थल घटना स्थल (PO) में इतने सारे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, अस्पताल कर्मचारियों और बाहरी लोगों के साथ पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था।"

वीडियो में कौन-कौन दिख रहा है?

बीजेपी का दावा है, ''इन लोगों को वीडियो में देखा जा सकता है और भी कई हैं।”

1. संजीव चट्टोपाध्याय, ओसी, आरजी कर चौकी
2. एक वकील शांतनु डे (हरी हाफ शर्ट में)। वह वहां क्या कर रहा था?
3. प्रसून चट्टोपाध्याय (मैरून शर्ट में), बदनाम पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पीए
4. देबाशीष शोम, फोरेंसिक टीम।

बीजेपी ने ममता सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

वीडियो का जिक्र करते हुए बीजेपी ने ममता सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। अमिच मालवीय ने लिखा, "यह ममता बनर्जी सरकार की मंशा और अपराध को छुपाने के उनके सोचे-समझे प्रयासों पर कई सवाल उठाता है। कोलकाता पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए गैर-कानूनी बयान गंभीर अपराध को और बढ़ाते हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की विशेष पीठ के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा था, "हमारी जांच अपने आप में एक चुनौती है क्योंकि PO बदल दिया गया था। अब हम जानते हैं कि उनका क्या मतलब था!"

कोलकाता पुलिस ने दी सफाई

कोलकाता पुलिस ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। -

- सेमिनार हॉल का आकार 51 फीट x 32 फीट है, जिसमें से 40 फीट x 11 फीट का हिस्सा अपराध स्थल के रूप में बंद किया गया था।
- वायरल वीडियो में केवल 11 फीट का हिस्सा दिखाया गया है।
- अधिकृत व्यक्तियों, जिनमें आईओ, फोरेंसिक टीमें और शव को हटाने वाले लोग शामिल थे, मौके पर मौजूद थे।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्यों को संरक्षित करने और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। 

पुलिस के मुताबिक, जहां PO लिखा है उस बॉक्स को सील किया गया था। बाकी कुछ लोगों के लिए खुला था।

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, रूस ने कुर्स्क में घुसपैठ का लिया बदला? रातभर होती रही बमबारी

Updated 18:36 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.