पब्लिश्ड 17:30 IST, August 9th 2024
BREAKING: NEET-PG परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने Exam की तारीख बदलने से किया इनकार
11 अगस्त को होने वाली NEET-PG 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया कर दिया है।
- भारत
- 2 min read
11 अगस्त को होने वाली NEET-PG 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि दो लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी है चार लाख पैरेंट्स है और यहां परीक्षा स्थगित कराने चार स्टूडेंट आए हैं। कोर्ट ने कहा कि देश में इतनी समस्या है और आप चाहते हैं कि NEET PG परीक्षा री-शिड्यूल किया जाए।
याचिकाकर्ता का दावा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर ऐसे शहर में आवंटित किए गए है, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है।
याचिकाकर्ता ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग
याचिका में कहा गया है कि छात्रों को उनके एग्जाम के शहर के बारे में 31 जुलाई को बताया गया। एग्जाम सेंटर की जानकारी 8 अगस्त को दी गई, वहीं परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। इतने कम समय में छात्रों को सेंटर पर पहुंचने ने मुश्किल होगी। इसलिए 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित की जाए।
NEET विवाद के बाद स्थगित की गई थी परीक्षा
नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच नीट पीजी एंट्रेस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। बता दें, एनटीए की ओर से 23 जून को एनटीए की परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी। NTA की सत्यता पर जिस तरह से प्रश्न चिन्ह लगा है, इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। इसलिए 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर JPC का गठन, ओवैसी समेत 31 सांसदों के नाम
अपडेटेड 17:33 IST, August 9th 2024