Download the all-new Republic app:

Published 22:06 IST, October 27th 2024

श्रीनगर एयरपोर्ट गोलियां लेकर पहुंचे उमर अब्दुल्ला की पार्टी के MLA बशीर अहमद, सुरक्षाबलों ने पकड़ा

नेशनल कॉन्फ्रेंस MLA बशीर अहमद वीरी के सामान में दो कारतूस बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे उमर अब्दुल्ला की पार्टी के MLA बशीर अहमद | Image: X
Advertisement

Bashir Ahmed Veeri Detained: जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के एक विधायक बशीर अहमद वीरी को श्रीनगर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बशीर अहमद वीरी के सामान में सुरक्षाबलों को पिस्तौल की दो गोलियां बरामद हुई। इसके बाद तुरंत एक्शन लिया गया।

बशीर अहमद वीरी के सामान में से दो कारतूस बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से विधायक बशीर अहमद वीरी को हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोका गया है। उन्होंने बताया कि एक्स-रे स्कैन में उनके सामान से दो कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद उन्हें रोका गया। वीरी इंडिगो के विमान से जम्मू जा रहे थे। हिरासत में लेने के बाद विधायक को तुरंत पूछताछ के लिए ले जाया गया।

Advertisement

'गलती से आई गोलियां'

पुलिस पूछताछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक बशीर अहमद ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी पिस्तौल है और हथियार की दो गोलियां गलती से उनके बैग में रह गई थीं। उन्होंने एयरपोर्ट आने से पहले इसका ख्याल नहीं रखा। खबर है कि पिस्तौल का लाइसेंस दिखाने के बाद उन्हें जाने दिया गया। 

PDP के गढ़ में जीता चुनाव

बशीर अहमद पेशे से मेडिकल डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर में करीब 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में दक्षिण कश्मीर की बिजबेहरा विधानसभा सीट से भारी जीत दर्ज की थी। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट है। बशीर अहमद वीरी ने महबूबा मुफ्ती के पार्टी के प्रत्याशी इल्तीजा मुफ्ती को भारी मत से हराया था। 1999 से ये सीट महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रही है। चुनावी हलफनामे के मुताबिर वीरी की कुल घोषित संपत्ति 2.6 करोड़ रुपए है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: नॉर्थ कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी का सहयोगी हुआ अरेस्ट
 

21:05 IST, October 27th 2024