Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:59 IST, August 27th 2024

BREAKING: कोलकाता में बवाल, छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, ममता के इस्तीफे की मांग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर कोलकाता में नबान्ना अभियान मार्च शुरू हो गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Nabanna Protest | Image: Republic

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों ने नबन्ना प्रदर्शन का पहले ही ऐलान किया था। हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। हावड़ा बिज्र को सील कर दिया गया है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हुए और 'नबान्ना अभियान' मार्च शुरू किया। प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा बिज्र को सील कर दिया गया है। बिज्र के बाहर भारी संख्या में पुलिबल की तैनाती की गई है। पुलिस बैरिकेड के साथ खड़े हैं। प्रदर्शनकारी बैरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

मंगलवार को हावड़ा ब्रिज के पास और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय नबन्ना तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस अवरोधकों को पार करने का प्रयास किया था।

प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

बता दें कि हाबड़ा स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है। प्रदर्शकारियों ने पैदल मार्च निकालकर नब्बा भवन घेराव का ऐलान किया था। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिल बल की तैनाती की गई है। मगर हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ लोगों आक्रोश रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

हाबडा ब्रिज को किया गया सील

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया जा रहा है। बंगाल पुलिस वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर रही है। हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके। बता दें कि इस नबन्ना अभियान में मुख्य रूप से युवा शामिल हैं 

ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है। संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके जिसमें कई अधिकारियों को चोट आईं, वहीं प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में भी कई छात्र घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: क्या है नबन्ना? जिसके घेराव को लेकर बंगाल में आया उबाल, 6000 पुलिसकर्मी तैनात, फिर भी न रुका आंदोलन

Updated 14:44 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.