Download the all-new Republic app:

Published 21:24 IST, August 20th 2024

BREAKING: सेमीनार हॉल में मल्टीपल फुटप्रिंट मिले, कोलकाता डॉक्टर रेपकांड में CBI को साजिश की आशंका?

Kolkata Doctor Rape: CBI को 6 दिनों की पूछताछ में इस वारदात के पीछे एक बड़ी और गहरी साजिश नजर आ रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X
Advertisement

Kolkata Doctor Rape: CBI को 6 दिनों की पूछताछ में इस वारदात के पीछे एक बड़ी और गहरी साजिश नजर आ रही है। मौका-ए-वारदात को सुरक्षित नहीं रखा गया। यह इस वारदात में अस्पताल की अब तक की सबसे बड़ी लापरवाही है।

आपको बता दें कि अब इस केस में आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट की भी मंजूरी मिल गई है।

Advertisement

मल्टीपल फुटप्रिंट मिले

सेमीनार हॉल पर मल्टीपल फुटप्रिंट मिले हैं, क्योंकि वारदात के बाद सेमीनार हाल के पास रिनोवेशन करवा दिया गया था। यही वजह है कि 10 से ज्यादा बार सीबीआई की अलग-अलग टीमें अस्पताल का निरीक्षण करने सेमीनार हाल से सबूत जुटाने पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं, 3D लेजर स्कैनिंग भी सीबीआई ने दो बार की है। यही वजह है कि मुख्य आरोपी के साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप के सबूत

अभया के साथ रेप और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ों से ब्लीडिंग के संकेत मिले हैं तो वहीं, ये भी सामने आया है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।

Advertisement

इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई ऐसे सबूत भी सामने आए हैं, जो अभया के साथ गैंगरेप की ओर इशारा कर रहे हैं। डॉक्‍टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ml सीमन मिला है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्‍टर की दोनों आंखे घायल थीं। मुंह से खून रिस रहा था। पूरा चेहरा जख्मी और गर्दन बुरी तरह घायल थे। दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए थे। प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्‍मी था। बांया पैर टूट हुआ था। पेट पर चोट थे। दाहिने पैर की एड़ी जख्मी थी। दाहिने हाथ की रिंग फिंगर टूटी हुई थी। जख्‍मों की इन लिस्‍ट को जानकर यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या एक इंसान इतनी चोटें दे सकता है?

आपको बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। मामले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Udaipur: 'जबतक आरोपी को फांसी नहीं, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे', घायल छात्र की मौत के बाद मां अड़ी

21:03 IST, August 19th 2024