Published 16:57 IST, March 29th 2024
कल होगा मुख्तार अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक, देर रात तक गाजीपुर पहुंचेगा शव
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि मुख्तार अंसारी करा सुपुर्द-ए-खाक कल यानी 30 मार्च को होगा।
Advertisement
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि मुख्तार अंसारी करा सुपुर्द-ए-खाक कल यानी 30 मार्च को होगा। गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि देर रात तक शव गाजीपुर पहुंचेगा।
मुख्तार के पैतृक कस्बे में दुकानें बंद
मुख्तार अंसारी के शव को शुक्रवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा।
Advertisement
अंसारी के शव को दफनाने के लिए काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में गड्ढा खोदा गया है और अंतिम संस्कार का समय शव को यहां लाये जाने के बाद तय किया जाएगा। इस बीच गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की कब्र हैं। उन्होंने बताया कि मुख्तार के शव को देर शाम तक यहां लाये जाने की संभावना है। अंसारी परिवार के आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है।
Advertisement
शव लाने के बाद दफनाने का समय तय होगा
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतर सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि दफनाने के लिए गड्ढा तैयार कर लिया गया है और परिजन बता रहे हैं कि शव को यहां लाये जाने के बाद ही दफनाने का समय तय होगा। उन्होंने कहा था कि परिवार के सदस्यों ने कहा है कि यदि शव को रात 10 बजे तक यहां संभव होता है तो शुक्रवार को ही सुपुर्दे खाक किया जाएगा अन्यथा शनिवार सुबह किया जाएगा।
मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम बांदा में किया गया जो मोहम्मदाबाद से से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी आदि जिले के रास्ते लाया जाएगा। बांदा मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अंसारी के अधिवक्ता नसीम हैदर ने बताया कि शव देर रात तक ही गाजीपुर लाये जाने की संभावना है और परिवार अंतिम संस्कार करने पर फैसला करेगा।
Advertisement
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
ये भी पढ़ेंः 'गठबंधन ने पप्पू यादव को दे दिया दुनिया छोड़ने का इशारा', बिहार के डिप्टी CM ने क्यों कही ये बात?
Advertisement
16:35 IST, March 29th 2024