Published 09:01 IST, September 14th 2024
रेल मंत्री से सांसद रमेश अवस्थी ने की मुलाकात, जल्द शुरू हो सकता है एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण
सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक की मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक की मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करने व कार्य जल्द शुरू कराए जाने हेतु मुलाकात की।
अत्यंत सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुई इस भेंटवार्ता में रेलमंत्री ने सांसद रमेश अवस्थी से अपनी कानपुर की यादे साझा की, रेल मंत्री ने बताया कि आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के दौरान शहर से उनका भावनात्मक जुड़ाव हुआ और वो स्वयं कानपुर को पुनः भव्य स्वरूप में विकसित होते देखना चाहते है।
क्या बोले रेल मंत्री
रेल मंत्री ने सासंद रमेश अवस्थी द्वारा कानपुर के सम्पूर्ण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि कानपुर के विकास की इस यात्रा में रेल मंत्रालय की तरफ से कोई कमी नही छोड़ी जाएगी, कानपुर रेलवे मानचित्र में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ स्थान पायेगा।
सांसद रमेश अवस्थी के कानपुर आगमन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने कानपुर में सांसद के प्रयासों से चल रहे विकास कार्यो की तारीफ की और आश्वस्त किया कि जल्द ही कानपुर आकर वो एलिवेटेड ट्रैक निर्माण कार्य की समीक्षा और जल्द प्रारंभ करने की कार्ययोजना प्रारम्भ करेंगे।
Updated 09:01 IST, September 14th 2024