Published 18:14 IST, July 4th 2024
BREAKING: लोन वुल्फ अटैक के जरिए निशाने पर थे कई जवान, खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
Terror Attack: मध्य प्रदेश के खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को MP ATS ने गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Terror Attack: मध्य प्रदेश के खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को MP ATS ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आतंकी लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में थे। सुरक्षा बल के जवान उनके निशाने पर थे।
आपको बता दें कि एटीएस आईजी डॉ. आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि खंडवा से IM से जुड़े एक आतंकी फैजान पिता हनीफ शेख को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
ATS IG ने बताई पूरी डिटेल
ATS IG ने कहा- 'आतंकी के पास से IM, ISIS और अन्य संगठनों के जेहादी साहित्य बरामद किए गए हैं। आतंकी से 4 फोन, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा IM, ISIS के वीडियो, ऑडियो भी बरामद किए हैं। आतंकी यासीन भटकल और अबू फैजल से बड़ा मुजाहिद बनना चाहता था। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये सुरक्षाबलों पर हमले (लोन वुल्फ अटैक) की योजना बना रहा था, जिसके लिए इसने रेकी की थी। लोन वुल्फ अटैक का मतलब है कि बिना किसी संगठन के अकेले प्लानिंग करके अटैक प्लान कर रहा था।'
आईजी ने बताया कि सिमी के गढ़ कहे जाने वाले खंडवा के कंजर मोहल्ला से आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदिन ट्रेनिंग कैंप की वीडियो, मसूद अजहर (जैश ए मोहम्मद) की तकरीर पोस्ट करते हुए कंधार विमान अपहरण की कहानी और मुल्ला उमर के बयान से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे।
Advertisement
बताया जा रहा है कि ATS ने फैजान के लिए कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी की मांग की है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में भी कई आतंकी हमलों की सूचना मिली थी। वहीं, सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाकर कई आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया था।
Advertisement
18:03 IST, July 4th 2024