Published 12:57 IST, September 20th 2024
तीन वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त, पूछताछ के दौरान हुआ था शक
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की
- भारत
- 1 min read
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है और विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन अलग-अलग मामलों में तीन वाहनों से ये नकदी जब्त की गई।
उन्होंने बताया, "चालकों से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित किया।"
यह भी पढ़ें: 'लंदन के सपने दिखा कर भ्रष्ट केजरीवाल गैंग ने ठग लिया...' त्रिलोकपुरी में सड़क धंसने पर BJP हमलावर
Updated 12:57 IST, September 20th 2024