अपडेटेड 08:57 IST, January 30th 2025

Budget 2025: बजट सत्र पहले मोदी सरकार की सर्वदलीय बैठक आज, संसदीय चर्चा के लिए सहयोग की अपील

संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले आज, 30 जनवरी को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
All Party Meeting
All Party Meeting | Image: PTI

संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले आज, 30 जनवरी को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है। इस बैठक में अगामी केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार सभी दलों के साथ चर्चा करेगी। सर्वदलीय बैठक 11.30 बजे संसद के एनेक्सी में होगी जिसमें सभी पक्षों के साथ बजट को लेकर समन्वय स्थापित किया जाएगा।

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी और फिर अगले दिन शनिवार 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सोमवार से लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरु हो जाएगी। इससे पहले 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक होगी। किरेन रीजीजू ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के मद्देनजर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है, उन्होंने विपक्षी नेताओं से अपील की कि वे संसद सत्र के दौरान सहयोग करें ताकि सदन में सुचारू चर्चा हो सके।

बजट पर सर्वदलीय बैठक आज

सर्वदलीय बैठक के बाद संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की संक्षिप्त बैठक होगी। इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी। सोमवार से दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हो जाएगी।

छह फरवरी को पीएम मोदी देंगे जवाब

बजट सत्र के पहले चरण में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह फरवरी को राज्यसभा में बहस का जवाब दे सकते हैं। इसके बाद दोनों सदन 13 फरवरी को अवकाश के लिए स्थगित हो सकते हैं और विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए 10 मार्च को फिर से मिलेंगे। सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च को  शुरू होगा और  4 अप्रैल 2025 तक चलेगा।

 

यह भी पढ़ें;Budget 2025: कौशल विकास, कंप्यूटिंग अवसंरचना पर आवंटन बढ़ाने की मांग

पब्लिश्ड 08:57 IST, January 30th 2025

Recommended