Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:55 IST, October 31st 2024

महबूबा मुफ्ती ने स्थापना दिवस पर क्यों कहा- जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आज ‘काला दिन’?

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ‘‘काला दिन’’ है, यह दिन ‘‘विकास का नहीं बल्कि वंचित होने का प्रतीक है।’’

Mehbooba Mufti said on Foundation Day black day for the people of Jammu and Kashmir | Image: PTI

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ‘‘काला दिन’’ है, यह दिन ‘‘विकास का नहीं बल्कि वंचित होने का प्रतीक है।’’

जम्मू कश्मीर की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस को ‘‘काला दिन’’ करार दिया और कहा कि लोगों से इसे मनाने की उम्मीद करना ‘‘बहुत अधिक मांग लेना’’ है। उपराज्यपाल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का पांचवां स्थापना दिवस मनाया।

मुफ्ती ने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के साथ जो हुआ, वह पहले कहीं नहीं हुआ। मैं उपराज्यपाल से कहना चाहती हूं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए और खासकर पीडीपी के लिए आज का दिन काला दिन है तथा हम इसे तब तक काला दिन मानेंगे, जब तक जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकार बहाल नहीं हो जाते।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तब तक अपना संघर्ष जारी रखेगी जब तक कश्मीर मुद्दा सम्मान के साथ शांति स्थापित करने के लिए हल नहीं हो जाता। बाद में एक बयान में मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए 31 अक्टूबर जश्न का दिन नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी इस तारीख को केंद्र शासित प्रदेश के तथाकथित ‘स्थापना दिवस’ के रूप में दृढ़ता से खारिज करती है। यह जम्मू कश्मीर के लोगों की इच्छा, पहचान और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने में विफल है।’’

मुफ्ती ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा थोपना कोई प्रगतिशील कदम नहीं है बल्कि ‘‘अधिकार छीनने का एक अन्यायपूर्ण कार्य’’ है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने से संवैधानिक सुरक्षा उपाय हट गए, जो लंबे समय से जम्मू कश्मीर की विशिष्ट पहचान, अधिकारों और संसाधनों की रक्षा कर रहे थे।

घाटी स्थित मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने केंद्र शासित प्रदेश के स्थापना दिवस मनाए जाने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन की आलोचना की और वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने इसमें शिरकत नहीं की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा ‘‘स्पष्ट रूप से इसके खिलाफ मतदान’’ करने के बावजूद प्रशासन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कांग्रेस अध्यक्ष तारिक ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी आयोजन का हिस्सा नहीं होगी जो संवैधानिक व्यवस्था का मजाक उड़ाता हो।

इसे भी पढ़ें: बुमराह का बढ़ा रुतबा, IPL में हार्दिक-रोहित से ज्यादा लेंगे पैसा, हैरान कर देगी MI की रिटेंशन लिस्ट

Updated 19:55 IST, October 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.