Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:58 IST, June 17th 2024

बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी, 2 गिरफ्तार; अवशेष और मीट मिलने से मेरठ में सनसनी

मेरठ में गोवंश की कुर्बानी का मामला सामने आया है। खबर फैलने के बाद आरोपी का परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने गोवंश का अवशेष कब्जे में कर लिया है।

Reported by: Kiran Rai
मेरठ में गोवंश की कुर्बानी (प्रतीकात्मक) | Image: Freepik

Meerut Cow Slaughter Case: मेरठ में बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले थाने स्तर पर पुलिस इसे नकारती रही और अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश में लगी रही। ये पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी का बताया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को कब्जे में लिया और 2 को गिरफ्तार भी कर लिया। थाना स्तर पर पुलिस ने अफवाहों को टालने की कोशिश की। पुलिस ने कुर्बानी की बात को नकारते करते हुए डेयरी की आड़ में गोकशी बता रही है। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी का परिवार मौका ए वारदात से फरार हो गया।

गाय की कुर्बानी को लेकर पुलिस का तर्क

गाय की कुर्बानी की खबर आग की तरह फैलने पर पुलिस हरकत में आई। उसने डेरी की आड़ में गोकशी की बात कही। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले भी गोकशी के मुकदमे हैं...उसने गाय की कुर्बानी नहीं की आरोपी गोकशी कर रहा था

जांच के लिए भेजा गया सैंपल

इस मामले में सीओ आशुतोष कुमार का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया- पुलिस को डेयरी की आड़ में कटान की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मीट और अवशेष बरामद किए हैं। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मीट का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बकरीद से पहले ऐसी ही खबर महाराष्ट्र से

बकरीद से एक दिन पहले नवी मुंबई से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली खबर सामने आई थी। बेलापुर में एक बकरे के ऊपर राम लिखकर उसे बेचने की तैयारी की गई थी। एक मटन शॉप का मालिक बकरे को बेचने के लिए अपनी दुकान पर लेकर आया था। शॉप ऑनर का नाम मोहम्मद शफी शेख बताया गया।

नवी मुंबई में एक बकरे ऊपर 'राम नाम' लिखकर  उसे बेचने की कोशिश की गई थी। योजना इस बकरे की कुर्बानी देने की थी मगर इससे पहले ही कुछ हिंदू संगठनों को मामले की जानकारी मिल गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें- ये कैसा त्योहार! कुर्बानी वाले बकरे पर 'राम' लिखकर काटने की कोशिश, मटन शॉप के मालिक पर FIR

 

Updated 17:17 IST, June 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.