Published 12:17 IST, November 24th 2024
मन की बात: 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' पर बोले PM- 'एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए...'
मन की बात: 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' पर बोले PM मोदी- 'एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए...'
Advertisement
PM On Youth Leader Dialogue Connect : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देशभर में कई खास अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि यह प्रयास नए और युवा नेताओं को सामने लाने के लिए है, जो देश की राजनीति में परिवर्तन लाने में सक्षम हो।
Advertisement
NCC दिवस PM मोदी के लिए खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में NCC दिवस के अवसर पर अपने स्कूल के दिनों को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत खास है क्योंकि यह NCC Day है और NCC का नाम सुनते ही हमारे स्कूल और कॉलेज के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। पीएम मोदी ने खुद के NCC कैडेट होने का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं खुद भी NCC कैडेट रहा हूं और इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे जो अनुभव मुझे मिला, वह मेरे लिए अमूल्य है।'
उन्होंने NCC के योगदान को युवाओं के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना विकसित करने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने NCC को युवाओं के लिए एक शक्तिशाली मंच बताते हुए इसे देश के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया। उन्होंने युवाओं से NCC के माध्यम से देश सेवा और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी।
Advertisement
देश के युवा सपनों की बात- PM मोदी
पीएम मोदी ने 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि ‘मन की बात यानि देश के सामूहिक प्रयासों की बात। देश की उपलब्धियों की बात। जन-जन के सामर्थ्य की बात। देश के युवा सपनों की बात। देश के नागरिकों के आकांक्षाओं की बात। मैं पूरे महीने मन की बात का इतंजार करता हूं, ताकि आपसे सीधा संवाद कर सकूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा संदेश पढ़ूं और आपके सुझावों पर मंथन करूं।’
आज बड़ा ही खास दिन है- पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा ‘कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज NCC दिवस है। NCC का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद भी NCC कैंडिडेट रहा हूं इसलिए मैं कह सकता हूं इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है।’
Advertisement
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘आपने अधिकांश देखा होगा कि हर आपदा में मदद करने के लिए NCC के कैंडिडेट जरूर मौजूद रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से एनसीसी से जुड़ने की भी अपील की।’
'विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका'
उन्होंने अपने कार्यक्रम में आगे कहा कि ‘विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। युवा जब एक जुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन और चिंतन करते हैं तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं।’
Advertisement
भारत मंडपम में लगेगा ‘युवा विचारों का महाकुंभ’
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि ‘अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती है जिसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस मौके पर 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘युवा विचारों का महाकुंभ’ होने जा रहा है। इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत, यंग लीडर डायलॉग’ है। भारतवर्ष से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे। लगभग 2 हजार युवा भारत मंडपम में जुटेंगे।’
12:07 IST, November 24th 2024