Published 13:06 IST, November 22nd 2024
मणिपुर के जनजातीय संगठन ने कुकी बहुल क्षेत्रों में किसी भी नगा ट्रक पर ‘कर’ नहीं लगाने पर सहमति जताई
मणिपुर में कांगपोकपी जिले की ‘जनजातीय एकता समिति’ (सीओटीयू) और ‘सेनापति जिला नगा पीपुल्स ऑर्गेनाइजेश’ (एनपीओ) ने इस बात पर सहमति जताई है कि कुकी बहुल क्षेत्रों में सेनापति जिले के किसी भी नगा ट्रक पर ‘‘कर’’ नहीं लगाया जाएगा।
Advertisement
मणिपुर में कांगपोकपी जिले की ‘जनजातीय एकता समिति’ (सीओटीयू) और ‘सेनापति जिला नगा पीपुल्स ऑर्गेनाइजेश’ (एनपीओ) ने इस बात पर सहमति जताई है कि कुकी बहुल क्षेत्रों में सेनापति जिले के किसी भी नगा ट्रक पर ‘‘कर’’ नहीं लगाया जाएगा।
एनपीओ और सीओटीयू द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद दोनों शीर्ष निकाय इस बात पर सहमत हुए कि कुकी बहुल क्षेत्रों में किसी भी नगा यात्री को परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि सेनापति जिले के नगा ट्रकों, व्यापारियों, वाणिज्यिक वस्तुओं या यात्रियों पर कोई ‘‘कर’’ नहीं लगाया जाएगा।
Advertisement
यदि कराधान से संबंधित कोई मुद्दा उठता है तो सीओटीयू इसे हल करने की पूरी जिम्मेदारी लेगा। इसमें कहा गया है कि समझौते के उल्लंघन के मामलों से अपराध की गंभीरता के अनुसार निपटा जाएगा।
Advertisement
13:06 IST, November 22nd 2024