Download the all-new Republic app:

Published 21:00 IST, November 24th 2024

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि अफीम की खेती करने वालों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Manipur CM N Biren Singh | Image: PTI
Advertisement

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि अफीम की खेती करने वालों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने यह आश्वासन ऐसे समय में दिया है, जब कांगपोकपी जिले में सशस्त्र उत्पादकों के अफीम की खेती नष्ट करने का प्रयास करने वाली एक पुलिस टीम और ग्रामीण स्वयंसेवकों को कथित तौर पर निशाना बनाने का मामला सामने आया है।

शनिवार को माखन ग्राम प्राधिकरण ने मणिपुर सरकार को एक अल्टीमेटम जारी किया था, जिसमें कांगपोकपी जिले में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ चार दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

Advertisement

'एक्स' पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘‘मैं गांवों में अफीम की खेती के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए माखन ग्राम प्राधिकरण की सराहना करता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस अफीम की खेती करने वालों और उनके सहयोगियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार हैं।’’

उन्होंने सभी से ‘आगे आने और मणिपुर में मादक पदार्थ का कारोबार खत्म करने से जुड़े इस आंदोलन में शामिल होने’ का आग्रह भी किया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा में 3 मौतों पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

21:00 IST, November 24th 2024