पब्लिश्ड 06:30 IST, July 16th 2024
मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बस की भीषण टक्कर; 5 की मौत
मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा होने की खबर आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत बताई जा रही है, वहीं कई लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- भारत
- 2 min read
Mumbai Express Highway Accident: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा होने की खबर आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत बताई जा रही है, वहीं कई लोग घायल है जिन्हें तुंरत प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी पंकज दहाणे ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार देर रात करीब एक बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में सवार होकर 54 लोग आषाढ़ी एकादशी के अवसर पंढरपुर जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों से भरी यह बस एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद खाई में गिर गई।
श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकराई
मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई। वहीं, खाई में पलटी बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है। मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर 3 घंटे के बाद फिर से वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में तीन की हालत गंभीर
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने 49 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे जो मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अपडेटेड 09:35 IST, July 16th 2024