Download the all-new Republic app:

Published 17:35 IST, November 7th 2024

'तैमूर की 2 टांग लगाकर...', सरकार को घेरते-घेरते कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लांघी सीमा, बवाल तय

मुंबई की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। अब उनको दो टांग लगी हैं। एक टीडीपी की टांग और दूसरी जदयू की टांग।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया। | Image: Facebook
Advertisement

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक आपत्तिजनक बयान दे डाला है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने तैमूर की एंट्री कराई है, जिसको लेकर सियासत भड़कने लगी है। एक रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को घेर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सीमा लांघ गए और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की तुलना क्रूर हमलावर और मुस्लिम शासक तैमूर लंग से की है।

पिछले दिन महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने रैली की। संयुक्त रैली में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले 5 गारंटियों की घोषणा की गई, जिसमें महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना भी शामिल है, जिसके तहत हर परिवार की एक महिला को 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा भी शामिल है। इसी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने टिप्पणी की, जहां राहुल गांधी और शिवसेना-यूबीटी लीडर उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे।

Advertisement

खड़गे ने मुंबई की रैली में दिया आपत्तिजनक बयान

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टिप्पणी में कहा- 'हर जगह बीजेपी की तोड़फोड़ सरकार है। बीजेपी ने पार्टियां तोड़कर, लोगों को खरीदकर, ईडी-सीबीआई को लगाकर और डराकर सरकार बनाई। उन्होंने सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं किया। इसके पहले कर्नाटक, गोवा, मणिपुर और मध्य प्रदेश में किया। बीजेपी कहती है कि लोग हमारे साथ हैं। अगर बीजेपी के साथ लोग रहते तो क्या ये 240 सीटों पर सिमट जाते।'

खड़गे ने कहा, 'चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। अब उनको दो टांग लगी हैं। एक टीडीपी की टांग और दूसरी जदयू की टांग। ये पहले कहते थे कि 400 पार। कहते थे मोदी है तो सब कुछ है। लेकिन मोदी की गारंटी भी गई और 400 पार का नारा भी गया। बीजेपी किसी और की टांग लगाकर हुकूमत कर रही है। ये दो टांग लगाकर तैमूर लंग हुकूमत कर रहे हैं।'

Advertisement

महाराष्ट्र में खड़गे के बयान पर विवाद शुरू

महाराष्ट्र में चुनावों से ठीक पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है।  महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। फिलहाल खड़गे के बयान पर विवाद भी शुरू हो गया है। बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर पलटवार किया है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में कितना नफरत का सामान पड़ा हुआ है, उसको एक और परिचय मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया है। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से तीसरी बार चुनकर आई नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना क्रूर मुस्लिम आक्रांता तैमूर से की, यही उनकी मानसिकता है। ये लोग मोदी विरोध में उतरते उतरते आज जनता के विरोध में उतर गए हैं।

यह भी पढ़ें: लाल किताब, कोरा पन्ना...'संविधान स्टंट' पर फंसे राहुल! बीजेपी बता रही अपमान

Advertisement

16:19 IST, November 7th 2024