पब्लिश्ड 22:27 IST, October 6th 2024
महाराष्ट्र: पालघर में समुद्र तट के पास संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद पुलिस ने परामर्श जारी किया
पालघर जिले में समुद्र तट के पास एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद पुलिस ने परामर्श जारी कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।
- भारत
- 1 min read
Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में समुद्र तट के पास एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद पुलिस ने परामर्श जारी कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम लोगों से सतर्क रहने तथा तटरक्षक से तलाश अभियान चलाने का आग्रह किया।
परामर्श में कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने तीन अक्टूबर को मध्यरात्रि के आसपास दहानु तालुका के चिखले गांव के पास संदिग्ध नाव देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
परामर्श में कहा गया है कि नाव समुद्र तट के पास थी, जो क्षेत्र की नौकाओं से बड़ी और चौड़ी दिखाई दे रही थी। हालांकि, जब स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन की ‘फ्लैशलाइट’ और दोपहिया वाहनों की हेडलाइट जलाकर तट तक आने के लिए उसे मार्ग दिखाने का प्रयास किया तो नाव अरब सागर में दूर चली गई।
तटरक्षक ने हरे और सफेद रंग की संदिग्ध नाव का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। पालघर के पुलिस अधीक्षक ने सागरी और खाड़ी पुलिस थानाक्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया है। पुलिस मछली पकड़ने वाली स्थानीय समितियों से संपर्क कर इस सिलसिले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
अपडेटेड 22:27 IST, October 6th 2024