Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:43 IST, September 16th 2024

महाराष्ट्र को तीन नयी वंदे भारत ट्रेन मिलीं, कुल संख्या बढ़कर 11 हुई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।

New Vande Bharat Train | Image: PTI (Representational Image)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जिसके बाद महाराष्ट्र में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नयी ट्रेन नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे और पुणे-हुबली मार्गों पर चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे द्वारा अबतक महाराष्ट्र में विभिन्न मार्गों पर आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही थीं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि तीनों नए मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का उन्नत 2.0 संस्करण हैं।

पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेंगी

आठ डिब्बों वाली पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेंगी, जबकि 20 डिब्बों वाली नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

मध्य रेलवे ने बताया पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को पुणे से 16:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:40 बजे हुबली पहुंचेगी। नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से शाम 4:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11:25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। कोल्हापुर-पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार 

कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। यह कोल्हापुर से सुबह 8:15 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 1:30 बजे अपने गंतव्य पुणे पहुंचेगी।

मध्य रेलवे ने कहा पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी। यह पुणे से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:40 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: BIRTHDAY SPECIAL: 10 साल में PM मोदी के 10 बड़े फैसले, जिनपर जनता ने लगाई मुहर; तीसरी बार दिया मौका

Updated 22:43 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.