Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:29 IST, November 28th 2024

महाराष्‍ट्र का 'महासस्‍पेंस' होगा खत्म, आज हो सकता है CM का ऐलान; शिंदे के बयान से रास्ता हुआ साफ?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे के पांच दिन बाद ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चर्चा अब खत्म होने की कगार पर है। आज राज्य के नए सीएम का ऐलान हो सकता है।

Reported by: Priyanka Yadav
कौन होगा महाराष्ट्र का नया सीएम? | Image: Republic

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन की जीत के पांच दिन बाद भी अबतक मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस बीच ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चर्चा अब खत्म होने की कगार पर है। शिवसेना नेता और राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम को लेकर कुछ तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। आज सूबे के नए सीएम का ऐलान हो सकता है। 

दरअसल, भाजपा के अबतक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जो भी फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर होगा।

बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ

शिवसेना प्रमुख ने साफ किया कि उन्होंने पीएम मोदी को आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के हर फैसले का वह समर्थन करेंगे और उनकी ओर से किसी तरह की अड़चन या रुकावट नहीं आएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

शिवसेना बीजेपी के फैसला का करेगी समर्थन- शिंदे

बुधवार, 27 नवंबर को सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'मैंने कल पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात की थी और उनसे (मुख्यमंत्री पद पर) फैसला करने को कहा था। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले सीएम को नामित करने के भारतीय जनता पार्टी के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है।'

शिंदे ने इन खबरों को किया खारिज

इसके अलावा एकनाथ शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि जिसमें कथिततौर पर कहा गया कि उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से वह निराश हैं। उन्होंने कहा कि 'ऐसी कोई बात नहीं है। कोई नाराज नहीं है। हमने महायुति के रूप में काम किया है। आपको याद होगा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल का समर्थन किया था।'

आज दिल्ली में होगी महायुति गठबंधन की बैठक

उन्होंने नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री कौन होगा? सवाल पर कहा कि अमित भाई (शाह) के साथ दिल्ली में कल बैठक है और उसमें सभी संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। बता दें कि सीएम शिंदे के मुताबिक, आज दिल्ली में महायुति गठबंधन की एक बैठक होने वाली है जिसमें अगली सरकार बनाने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

एकनाथ शिंदे ने शंकाएं दूर की- देवेंद्र फडणवीस

वहीं एकनाथ शिंदे की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मत नहीं रहा है। हमने हमेशा साथ बैठकर निर्णय लिए हैं। कुछ लोगों के मन में जो शंकाएं थीं, उनको दूर करने का काम एकनाथ शिंदे जी ने किया है। जल्द ही हम अपने नेताओं के साथ बैठेंगे और उचित निर्णय लेंगे।'

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में की जोरदार वापसी

बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर राज्य विधानसभा चुनावों में जोरदार वापसी की है। लोकसभा चुनाव में मिली हार से उबरते हुए भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की जो महायुति के सभी घटक दलों में सबसे ज्यादा है। वहीं शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट जीतीं।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए था। भाजपा को इस आंकड़े तक जाने के लिए अपने सहयोगियों में से केवल एक की जरूरत है। ऐसी स्थिति में उसका पलड़ा भारी है और शिंदे के पास विकल्पों का अभाव है।

वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) को झटका लगा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। उसे केवल 16 सीट पर जीत मिली। शरद पवार की राकांपा ने सिर्फ 10 सीट जीतीं जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट जीतीं।

बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें: झारखंड में CM की ताजपोशी आज, हेमंत सोरेन शाम 4 बजे लेंगे शपथ; राहुल गांधी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

Updated 09:47 IST, November 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.