Published 10:39 IST, November 22nd 2024

MahaKumbh 2025: अभेद किला में तब्दील होगा महाकुंभ! 2700 CCTV कैमरे से निगरानी, AI से भी ली जाएगी मदद

महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। इसके लिए 2700 CCTV कैमरे लगाए जा रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
महाकुंभ | Image: PTI
Advertisement

महाकुंभ 2025 की तैयारी प्रयागराज में युद्धस्तर पर चल रही है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट की अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की अभेद किले में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके लिए  2700 CCTV कैमरे जनपद और मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं।


इस बार कुंभ में 25 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। देश-विदेश से लोगों के पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन के लिए सुरक्षा-व्यवस्था एक कड़ी चुनौती है। महाकुंभ मेला 2025 में भीड़ प्रबंधन के लिए AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)-आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही टीथर्ड ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisement

2700 CCTV कैमरे से मेले पर रखी जाएगी नजर- SSP राजेश द्विवेदी

महाकुंभ मेले के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया,"लगभग 2700 CCTV कैमरे जनपद और मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। जो सतत रूप से श्रद्धालुओं और गाड़ियों की आवाजाही के बारे में हमें बताते रहेंगे। इन कैमरों में AI तकनीक भी शामिल है। समय के साथ तकनीक में वृद्धि होती जा रही है। AI का विश्व भर में प्रयोग किया जा रहा है। इसका प्रयोग करने से हमें अतिरिक्त जानकारी प्राप्त होगी।

ड्रोन और मोबाइल टॉवर्स की ली जाएगी मदद

महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले CCTV कैमरे और ड्रोन के अलावा मोबाइल टॉवर्स पर हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों को इंस्टॉल किया जाएगा। इससे मेला क्षेत्र में होने वाली हर एक्टिविटी पर पुलिस नजर रख पाएगी।

Advertisement

वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही कहा है कि 12 वर्षों के अंतराल के उपरांत इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ अब तक के सभी कुंभ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी।

यह भी पढ़ें:आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, रूह कंपा देगा VIDEO

Advertisement


 

10:39 IST, November 22nd 2024