Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:55 IST, August 8th 2024

'बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के साथ 'जिहादियों' को भारत में घुसने...', VHP की केंद्र से अपील

Sheikh Haseena ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अपने शासन के खिलाफ छात्रों के जबर्दस्त प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भाग गईं।

Reported by: Digital Desk
'बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के साथ 'जिहादियों' को भारत में घुसने से रोके', VHP की केंद्र से अपील | Image: AP

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बृहस्पतिवार को केंद्र से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शरणार्थियों की आड़ में 'जिहादियों' को वहां से भारत में घुसने से रोकने की अपील की। बृहस्पतिवार को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं, जिससे जुलाई के मध्य में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 560 हो गई है।

हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अपने शासन के खिलाफ छात्रों के जबर्दस्त प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भाग गईं। वह सोमवार को बांग्लादेश के सैन्य विमान से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पहुंचीं। विहिप (मध्य भारत प्रांत) के मंत्री (सचिव) राजेश जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं, क्योंकि उन्हें सताया जा रहा है और उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है। हम केंद्र से मांग करते हैं कि वह पड़ोसी देश में आसान निशाना बने हिंदुओं की रक्षा करे।'


जिहादियों की घुसपैठ न होने पाएः वीएचपी

उन्होंने कहा, 'केंद्र को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उस देश से शरणार्थियों की आड़ में जिहादी नापाक इरादे से हमारी सीमा में घुसपैठ न कर सकें।' उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता बांग्लादेश से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ खड़ा होने के लिए तैयार है। जैन ने कहा, 'अगर केंद्र हमसे कहता है, तो हम संकटग्रस्त बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को सहायता देने के लिए तैयार हैं।'


विभाजन के समय 32 फीसदी हिन्दू बांग्लादेश में थे अब 8 फीसदी रह गए

उन्होंने दावा किया, 'विभाजन के समय बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 32 प्रतिशत थी, जो जिहादियों के उत्पीड़न और दंगों के कारण घटकर मात्र आठ प्रतिशत रह गई है।' उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के लगभग सभी जिलों से संघर्ष और हिंसा की सूचना मिल रही है। विहिप नेता ने दावा किया, 'कट्टरपंथी श्मशान घाटों को निशाना बना रहे हैं तथा मंदिरों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'


मोहम्मद यूनुस को मिली बांग्लादेश की अंतरिम कमान

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग करने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। यूनुस ने बृहस्पतिवार को एक ऐसी सरकार देने का वादा किया जो अपने नागरिकों को सुरक्षा करे। विहिप के मध्य भारत प्रांत में मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर संभाग शामिल हैं। इसके मध्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश के भोपाल, मालवा और महाकौशल प्रांत (क्षेत्र) और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश क्यों नहीं ले जा रहा Sheikh Hasina का विमान, 4 करोड़ पार्किंग फीस, अब भारत करेगा नीलाम

Updated 17:55 IST, August 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.