Published 17:35 IST, February 19th 2024
MP में संदिग्ध बीमारी का अटैक, 2 बच्चों की मौत, 17 संक्रमित; 8 गांवों के सभी स्कूल तक बंद
मध्य प्रदेश के मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम भी लगाई गई है।
Advertisement
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई है और 17 अन्य इससे संक्रमित हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 8 गांवों में सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एल के तिवारी ने कहा, "दो बच्चों की 14 और 16 फरवरी को संदिग्ध खसरे से मौत हो गई। उनमें से एक सात साल का था। आठ गांवों में अन्य 17 बच्चे संक्रमित पाए गए।" उन्होंने कहा कि सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
अधिकारी ने कहा कि एक रिपोर्ट के आधार पर, जिलाधिकारी ने आठ प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है एवं इन गांवों के पांच किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वेक्षण करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के हिस्सा लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित बच्चों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम के भी सोमवार को प्रभावित गांवों का दौरा करने की उम्मीद है।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
17:29 IST, February 19th 2024