Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:15 IST, November 5th 2024

कपड़ों पर लगी मक्खियों ने सुलझाया मर्डर केस, MP Police की पैनी नजर से मिले सबूत; ऐसे सुलझी मिस्ट्री

पूछताछ करते समय पुलिस को कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई थीं, जिससे खून के धब्बे होने का शक हुआ। हालांकि गहरे रंग के कपड़ों में खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे।

कपड़ों पर लगी मक्खियों ने सुलझाया मर्डर केस | Image: freepik

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने हत्या का एक मामला, 19 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति के कपड़ों पर लगी मक्खियों की मदद से सुलझा लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (ग्रामीण) सोनाली दुबे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध की पहचान धरम ठाकुर के रूप में हुई है और उसे रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने चाचा मनोज ठाकुर उर्फ ​​मन्नू (26) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित 30 अक्टूबर की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव देवरी टपरिया गांव के एक खेत में पड़ा मिला। दुबे ने बताया कि आरोपी वह आखिरी व्यक्ति था जिसे चरगावां इलाके के बाजार में पीड़ित के साथ देखा गया था। चरगावां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हत्या स्थल पर भीड़ में मौजूद आरोपी की आंखें लाल थीं और उसके सीने पर कुछ निशान दिखाई दे रहे थे।

कपड़ों पर मिले खून के धब्बे

उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करते समय मैंने देखा कि उसके कुछ कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई थीं, जिससे खून के धब्बे होने का संदेह हुआ। हालांकि उसके पहने हुए गहरे रंग के कपड़ों में खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे।’’ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद फोरेंसिक टीम से आरोपी के कपड़ों की जांच कराई और पता चला कि उन पर खून के धब्बे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले तो खुद को निर्दोष बताया लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी को आखिरी बार मृतक के साथ चरगावां के बाजार में देखा गया था, जहां उन्होंने शराब और ‘चिकन’ खरीदा था। उन्होंने बताया कि बाद में उन सामग्री पर खर्च की गई धनराशि को लेकर उनमें विवाद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित पर कीलें लगी किसी चीज से हमला किया और भाग गया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: एकल पट्टा मामले में कांग्रेस नेता शांति धारीवाल को झटका, SC ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 16:15 IST, November 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: