Published 16:31 IST, November 22nd 2024
MP: 'संबंध बनाने की बात पर बोला...', महिला की शादी के 4 साल बाद ऐसे खुला राज- पति है किन्नर
Madhya Pradesh से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को शादी के 4 साल बाद पता चला कि उसका पति किन्नर है। कैसे खुला ट्रांसजेंडर पति का राज?
Advertisement
Madhya Pradesh Transgender Husband News: टीवी सीरियल्स (TV Serials) या फिल्मों में आपने किन्नर (Transgender) पति के काल्पनिक किरदार को कई बार देखा होगा। लेकिन सोचो अगर ऐसा सच में हो जाए तो... और उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो तब होगी जब उसकी शादी हो जाए और शादी (Marriage) के 4 साल बाद पत्नी के सामने पति के इस राज से पर्दा उठे। दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी (Wife) को शादी के 4 साल बाद पता चला कि उसका पति किन्नर (Transgender Husband) है। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है और इस राज से पर्दा कैसे उठा?
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) का है जहां एक विवाहित महिला को शादी के चार साल बाद अपने पति की सेक्सुअल लाइफ (Sexual Life) के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक महिला की शादी शख्स के साथ 2020 में हुई थी, लेकिन हाल ही में उसे पता चला कि उसका पति किन्नर (Transgender) है और वह ठाने पहुंच गई जहां उसने अपने साथ हुए इस धोखे के साथ यह भी बताया कि पति के इस राज का पर्दाफाश कैसे हुआ?
Advertisement
किन्नर पति का 4 साल बाद ऐसे हुआ पर्दाफाश
विवाहित महिला (Married Woman) को अपने पति की सेक्सुअल लाइफ (Sexual Life) की इस कड़वी सच्चाई का पता तब चला जब उसने उसे बाजार में अन्य किन्नरों के साथ साड़ी और मेकअप में देखा। इसके बाद उसने ग्वालियर (Gwalior) के महिला थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। FPJ की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल से शादीशुदा जोड़े (Married Couple) ने अपनी शादी पूरी नहीं की है। यह भी पता चला है कि जब भी महिला ने अपने पति से इसका कारण पूछा तो उसने मेडिकल समस्याओं का हवाला दिया। उसने यह भी कहा कि उसने उसे बताया कि उसकी सर्जरी (Surgery) होनी है।
शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने की बात पर कहता था ये बात
हालांकि, महिला (Women) को सच्चाई तब पता चली जब उसने अपने पति को साड़ी में देखा और उसे शहर के दूसरे किन्नरों के साथ पकड़ लिया। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसके परिवार ने दहेज (Dowry) के तौर पर लाखों रुपए और घरेलू सामान दिया था। शिकायत में कहा गया है कि जब भी उसने शारीरिक संबंध बनाने और अपनी शादी (Marriage) को आगे बढ़ाने की करने की कोशिश की, तो उसका पति मेडिकल समस्या (Medical Problem) का हवाला देकर मना कर देता था।
Advertisement
महिला ने पति को साड़ी पहनकर भीख मांगते रंगे हाथों पकड़ा
महिला ने यह भी दावा किया कि उसके पति और उसके परिवार का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और आरोप लगाया कि वह अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था। महिला ने यह भी कहा कि उसे खाना नहीं दिया जाता था और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। शिकायत के अनुसार, जब भी महिला बीमार पड़ती थी उसे उसके मायके वापस भेज दिया जाता था। घटना तब सामने आई जब महिला बाजार (Market) में खरीदारी कर रही थी। बाजार में उसने देखा कि उसका पति औरतों की तरह कपड़े, चूड़ियां और गहने पहने हुए है। उसने यह भी बताया कि उसका पति कई किन्नरों के साथ मिलकर पैसे मांग (Beg) रहा था। हालांकि, जब उसने उससे पूछा, तो उसने कहा कि उसे औरतों की तरह कपड़े पहनने पड़ते हैं क्योंकि वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है। महिला की शिकायत (Complaint) पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना और दहेज (Dowry) के आरोपों के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें… 'छोड़ दूंगा शो...' जेठालाल ने क्यों दी धमकी? असित मोदी संग दिलीप की कॉलर फाइट के बाद सामने आई वजह
Advertisement
16:26 IST, November 22nd 2024