Download the all-new Republic app:

Published 21:41 IST, September 3rd 2024

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगरौली में किसान की 'हत्या' की जांच के आदेश दिए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगरौली जिले में एक किसान की कथित हत्या की जांच के आदेश दिए हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Madhya Pradesh CM Mohan Yadav | Image: ANI

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगरौली जिले में एक किसान की कथित हत्या की जांच के आदेश दिए हैं। विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि रेत माफिया का विरोध करने पर इस किसान (आदिवासी व्यक्ति) को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया।

यादव ने यहां एक बयान में इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "राज्य में कानून का राज है। सिंगरौली जिले में एक किसान की हत्या एक गंभीर मामला है।"

मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके को घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाने और शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलने का निर्देश दिया।

रविवार रात को हुई इस घटना से आदिवासियों के खिलाफ कथित अत्याचारों और राज्य में रेत माफिया को कथित खुली छूट को लेकर कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, "मध्यप्रदेश में आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना सिंगरौली से सामने आई है। रेत माफिया ने गन्नाई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया को इसलिए कुचल दिया क्योंकि उसने अपनी फसल को रेत माफियाओं द्वारा रौंदने से मना कर दिया था।"

पटवारी ने आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, CM मोहन यादव के पिता का निधन

Updated 21:41 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.