Download the all-new Republic app:

Published 10:37 IST, November 20th 2024

मध्यप्रदेश: आंगनवाड़ी में खाना खाने से 16 बच्चे बीमार

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी में खाना खाने से मंगलवार को 16 बच्चे बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि गोपालपुरा गांव के ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र में खीर-पूरी खाने के बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Children fall ill after eating mid day meal | Image: PTI
Advertisement

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी में खाना खाने से मंगलवार को 16 बच्चे बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि गोपालपुरा गांव के ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र में खीर-पूरी खाने के बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। 

कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र झारिया ने कहा, ‘‘गोपालपुरा के वसुनिया फलिया आंगनवाड़ी में खीर-पूरी खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए। खीर-पूरी खाने के दो घंटे बाद उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टी होने लगी । शाम पांच बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’ उन्होंने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम 5-6 बच्चे अधिक निर्जलित हैं।

10:37 IST, November 20th 2024