Download the all-new Republic app:

Published 17:55 IST, September 13th 2024

Indore News: युवा सैन्य अफसरों पर हमले के बाद फरार 3 इनामी आरोपी जंगल से गिरफ्तार

इंदौर में सेना के जवानों के साथ मारपीट और महिला मित्र से गैंगरेप के आरोपी फरार थे। पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। फिलहाल 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


इंदौर में सैन्य अफसरों से मारपीट और महिला मित्र संग गैंगरेप केस में 3 आरोपी गिरफ्तार। | Image: R Bharat

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिकनिक मनाने आए दो युवा सैन्य अधिकारियों पर हमला करने और उनके साथ दो महिला मित्रों में से एक युवती से पिस्तौल की नोंक पर कथित दुष्कर्म करने के मामले के तीन इनामी आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे और पुलिस ने इनमें से हरेक की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि मानपुर के जंगल से गिरफ्तार आरोपियों में रोहित गिरवाल (23), संदीप वारिया (18) और सचिन मकवाना (25) शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि मशहूर पर्यटक स्थल जाम गेट के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई वारदात के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि सभी छह आरोपी सुनसान इलाके में तेज आवाज में संगीत बजने के कारण इन लोगों के पास पहुंचे थे। वासल ने बताया कि दोनों सैन्य अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ मंगलवार रात 11 बजे से घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस समूह पर हमले की वारदात मशहूर पर्यटक स्थल जाम गेट के पास हुई। यह जगह महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर है।

विंध्याचल पर्वतमाला पर स्थित जाम गेट जंगलों से घिरा है। बारिश के मौसम में इस जगह दिन में सैलानियों का तांता लगा रहता है, लेकिन रात घिरते ही वहां सन्नाटा पसर जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘चारों लोग तेज आवाज में संगीत सुन रहे थे। देर रात सुनसान इलाके में लगातार तेज आवाज में बजता संगीत सुनकर छह आरोपी मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।’’ वासल ने बताया कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर पीड़ितों को धमकाया, जबकि अन्य आरोपियों के पास डंडे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए एक युगल को बंधक बनाया और दूसरे युगल से कहा कि बंधकों को तभी छोड़ा जाएगा, जब वे उन्हें 10 लाख रुपये लाकर देंगे। वासल ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, "लेकिन आरोपी पुलिस की गाड़ी की हेडलाइट देखकर पहले ही फरार हो गए।"

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में एक युवती के साथ दुष्कर्म का भी आरोप है। इस आरोप की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वारदात के बाद से सदमे में चल रही युवती फिलहाल अपना बयान दर्ज कराने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवती का कथन लेने का प्रयास कर रही है और कथित दुष्कर्म के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सैन्य अफसरों और युवतियों की एक-दूसरे से पहचान कैसे हुई थी, इस बारे में सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस बीच, पुलिस के एक अफसर ने इस बात को "अफवाह" करार दिया कि सैन्य अफसर और युवतियां एक डेटिंग ऐप के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

 

Updated 17:55 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.