Published 16:58 IST, July 23rd 2024
MP: राजगढ़ में जलती चिता बुझाकर निकाला गर्भवती महिला का अधजला शव, जानिए क्या है मामला
MP News: पिता का आरोप है कि पैसे की खातिर दामाद ने बेटी के हाथ-पांव काट दिए।
Advertisement
सत्यविजय
Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में हत्या कर शव जलाने की सूचना पर मृत महिला के परिजनों ने पुलिस के साथ शमशान में पहुंचकर जलती चिता को बुझाकर महिला का अधजला शव बाहर लिया। फिलहाल अधजला शव जिला चिकित्सालय राजगढ़ में रखवाया है।
Advertisement
घटना के बाद मृत महिला के पिता ने उसकी बेटी के पति और ससुरालवालों पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है।
ये है पूरा मामला
घटना की जानकारी देते हुए लक्ष्मणपुरा गांव निवासी मृतक महिला के पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीना की शादी 5 साल पहले टांडी खुर्द निवासी मिथुन तंवर से की थी। वर्तमान में उसकी डेढ़ साल की लड़की है, वहीं रीना 4 माह से गर्भवती थी। उनको लड़की के ससुराल के अन्य ग्रामीण रिश्तेदार से सूचना मिली कि तुम्हारी लड़की के हाथ पैर काटकर मार दिया है और चिता जला रहे हैं।
Advertisement
सूचना मिलते ही रामप्रसाद तंवर सीधे कालीपीठ थाने पहुंचे जहां से पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। शमशान में पुलिस पहुंचने पर महिला के ससुरालवाले जलती चिता को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पास में बह रहे बरसाती नाले से पानी लेकर चिता को बुझाया और अधजले शव को चिता से बाहर निकाला, जिसे एक शॉल में लपेटकर राजगढ़ अस्पताल लाया गया।
पैसे के लिए हत्या
मृतका रीना के पिता का आरोप है कि उसके दामाद मिथुन और ससुर बिरमलाल तंवर ने बीते दिनों 7 लाख रुपए में 3 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसका कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बेटी से उसके जेवर और मुझ से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। इसी के चलते लड़की का पति, ससुर और जेठ प्रकाश तंवर सहित सास राजुबाई तंवर रोजाना गाली देते थे और लड़ाई झगड़ा करते थे। उन्होंने कहा था कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारी बेटी को काट कर फेंक देंगे। सोमवार को ससुराल में बेटी से जेवर मांगे थे लेकिन वो नहीं दे रही थी, जिसके कारण झगड़ा हो रहा था। लड़की ने जेवर नहीं दिए इसलिए हत्या कर दी।
Advertisement
ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मृतका के पिता कालीपीठ थाने से पुलिस लेकर टांडी गांव के शमशान पहुंचे, जहां से जलती चिता से शव बरामद कर राजगढ़ जिला चिकित्सालय में मोर्चरी में रखा है।
Advertisement
16:58 IST, July 23rd 2024