Published 11:58 IST, November 6th 2024
असम, कर्नाटक, केरल से हाथियों को बचाने के गुर सीखेंगे मप्र के वन अधिकारी: MP के CM
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के वन अधिकारी असम, कर्नाटक, केरल से हाथियों को बचाने के गुर सीखेंगे।
Advertisement
Mhya Presh: बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में 10 हाथियों की मौत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सूबे के वन अधिकारियों को इस जीव की अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
उमरिया जिले में बीटीआर के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में 29 अक्टूबर को चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो अन्य हाथियों की मौत हो गई थी।
Advertisement
यादव ने हाथियों की मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच दल के रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद बीटीआर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने इंदौर में मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा, 'हम असम, कर्नाटक और केरल सरीखे राज्यों में अपने अधिकारियों को (प्रशिक्षण के लिए) भेजेंगे जहां हाथियों की आबादी ज्यादा है। हम हाथी विशेषज्ञों का एक दल भी बना रहे हैं।’’
Advertisement
यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे इंतजाम करेगी कि जंगलों में हाथियों का संरक्षण हो और इस वन्य जीव के कारण इंसानी आबादी को कोई नुकसान भी न हो।
उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के जंगलों में हाथी आमतौर पर रहते नहीं थे, लेकिन बदलते दौर में उन्हें सूबे की आबो-हवा पसंद आ गई है। बांधवगढ़ से लेकर उमरिया तक के जंगलों में 100 से ज्यादा हाथी स्थायी रूप से रुक गए हैं।'
Advertisement
यादव ने कहा कि हाथियों के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश सरकार पड़ोसी राज्यों से तालमेल बनाएगी और इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनकी सोमवार को ही चर्चा हुई है।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 10 मृत हाथियों के विसरा में ‘‘न्यूरोटॉक्सिन साइक्लोपियाजोनिक एसिड’’ पाया गया है, लेकिन यह उन्हें जहर दिए जाने का मामला नहीं है।
Advertisement
इस मामले में प्रदेश सरकार के एक जांच दल की अगुवाई करने वाले अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल. कृष्णमूर्ति ने कहा कि विसरा रिपोर्ट इशारा करती है कि बड़ी मात्रा में कोदो (एक तरह का मोटा अनाज) के पौधों का सेवन करने से हाथी विषाक्तता के शिकार हुए थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
11:58 IST, November 6th 2024