Published 23:08 IST, October 20th 2024
MP News: ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला, लाठी-डंडा, ईंट... जो मिला उसी से पीटा; दादी ने भी चलाई लाठी
Gwalior News: मंदिर में पूजा से रोकने की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बीच बचाव करने के दौरान दबंग SI के साथ ही मारपीट करे लगे।
- भारत
- 2 min read
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पुलिस टीम के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस टीम पर हमले का यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लाठी-डंडों से लैस आरोपी पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर रहे हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं रही, पुरुषों के साथ मिलकर घर की महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को खूब कूटा।
मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे पहले इंदौर और राजगढ़ सहित कई शहरों से पुलिस टीम पर हमले की खबरे सामने आई हैं। ये पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। विवाद दो गुटों के बीच मंदिर में पूजा करने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी श्यामू नरवरिया का परिवार सार्वजनिक मंदिर में किसी को पूजा नहीं करने देता। पुलिस को मंदिर में पूजा करने से रोकने के चलते एक महिला और उसके परिजन से विवाद होने की शिकायत मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंगों ने परिवार के साथ हमला कर दिया।
SI पर लाठी-डंडों से हमला
मंदिर में पूजा से रोकने की शिकायत पर SI हरेंद्र भदौरिया और एक सिपाही मौके पर पहुंचे थे। बीच बचाव करने के दौरान आरोपी SI हरेंद्र भदौरिया के साथ ही मारपीट करने लगे। दबंग परिवार की महिला और पुरुषों ने लाठियों से SI पर हमला कर दिया, जवाब में SI ने भी दबंगों को डंडा मारा लेकिन पूरा परिवार एक साथ टूटा पड़ा। यहां तक की परिवार की बुजुर्ग महिला ने भी SI को लाठियों से मारा।
4 लोगों के खिलाफ नामजद FIR
इस मामले में SI हरेंद्र भदौरिया की शिकायत पर एक ही परिवार के 4 सदस्यों विमला नरवरिया, उसकी बेटी, रामू और श्याम नरवरिया के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। दूसरी FIR में मोहल्ले में रहने वाले लाल सिंह की शिकायत पर भी महिला और उसके परिजन के खिलाफ हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Updated 23:08 IST, October 20th 2024