Published 23:41 IST, November 9th 2024

MP By-Election: लाड़ली बहना योजना की सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी: CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Chief Minister Mohan Yadav | Image: X-@CMMadhyaPradesh
Advertisement

Lli Bahana Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी। पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं।

यादव ने बुधनी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बहनो, क्या कभी किसी ने आपके खाते में पैसे जमा किए हैं? यह कांग्रेस के लोगों से पूछिए। आप (कांग्रेस) लोगों से लूटते और छीनते थे।’’

Advertisement

उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होने हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के लिए शुरू की थी और इसे बंद कर दिया जाएगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप (कांग्रेस) शोर मचाते रहिए, हम देते रहेंगे (बैंक खातों में पैसे जमा करते रहेंगे)। भाजपा सरकार 1,250 रुपये जमा करती रही। सरकार आज 1,250 रुपये जमा करेगी...इसे (मासिक सहायता) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये भी किया जाएगा। यह सरकार की नीति है।’’

शाम को आयोजित एक समारोह में यादव ने लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में 1,250 रुपये की मासिक किस्त अंतरित की। 

Advertisement

विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान के अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट बुधनी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई। बुधनी सीट से कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल को भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के खिलाफ मैदान में उतारा है। भार्गव विदिशा से सांसद रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के कपड़ों का नाप न लें मेल टेलर, महिलाएं और पुरुष दर्जी बोले...

Advertisement

23:41 IST, November 9th 2024