Download the all-new Republic app:

Published 18:13 IST, December 3rd 2024

MP: पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, चीख सुनकर आई साली तो मार डाला; ASI की खूनी सनक से दहला भोपाल

MP Crime News: भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक पदस्थ ASI ने अपनी पत्नी और साली की बेरहमी से चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


ASI ने की पत्नी और साली की हत्या | Image: Republic
Advertisement

Bhopal ASI Wife Murder: जिस खाकी वर्दी पर लोगों की रक्षा का जिम्मा है। मध्य प्रदेश में उसी खाकी वर्दी धारी ASI ने अपने हाथ खून से रंग लिए। ये दिल दहलाने वाली घटना राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके की है। जहां मध्य प्रदेश पुलिस में ASI के पद पर तैनात योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद से आरोपी ASI फरार है।

इस डबल मर्डर की घटना ने पूरे ऐशबाग इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोपी ASI योगेश मरावी फिलहाल मंडला में पदस्थ है। वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों शव एक कमरे में मिले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी ASI को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, ASI योगेश मरावी की पत्नी विनीता भोपाल में नौकरी करती थीं। विनीता अपनी बहन के साथ ऐशबाग थाना क्षेत्र में किराए के फ्लैट में रहती थीं। ASI योगेश का अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की सुबह जब मेड काम करने फ्लैट पर आई, तो विनीता ने उसके लिए फ्लैट का दरवाजा खोल दिया। जानकारी के मुताबिक मेड के साथ ही आरोपी ASI योगेश फ्लैट में दाखिल हो गया।

बचाने आई साली की भी हत्या

योगेश के फ्लैट में आने के बाद विनीता के साथ कहासुनी शुरू हो गई और इसी कहासुनी में आरोपी योगेश ने अपनी पत्नी विनीता पर चाकू से हमला कर दिया। विनीता की चीख सुनने के बाद योगेश की साली अपनी बहन बचाने आई, लेकिन योगेश ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। इस पूरी वारदात की जानकारी घर की मेड ने पड़ोसियों को दी, जिसके पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'सिख हमारा भाई, उनकी गालियां-धमकियां सब स्वीकार...', धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया 

Updated 19:28 IST, December 3rd 2024