Published 19:16 IST, November 11th 2024
MP: रेल की पटरी से शवों को हटाते रहे थे ASI, ट्रेन की चपेट में आए, हाथ कटा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने मिश्रा को खींचने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान मिश्रा का दाहिना हाथ कट गया तथा उनके सिर में भी चोटें आईं।
Advertisement
Mhya Presh, Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रेल की पटरी से दो शवों को हटाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक का हाथ कट गया और पुलिस वाहन का एक चालक घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा रविवार शाम को दमोह जिले में करहिया भादौली रेलवे स्टेशन के समीप हुआ जो भोपाल से करीब 260 किलोमीटर दूर है।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मिश्रा एक चलती ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे।
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जांच में पता चला है कि जब मिश्रा और उनकी टीम शवों को हटा रही थी, उसी दौरान वे एक ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने मिश्रा को खींचने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान मिश्रा का दाहिना हाथ कट गया तथा उनके सिर में भी चोटें आईं।
Advertisement
एसपी ने कहा, “घटना की वास्तविक परिस्थितियां तब स्पष्ट होंगी जब घायल अधिकारी बात कर पाएंगे।”
पुलिसकर्मियों ने क्यों नहीं सुनी ट्रेन की आवाज?
जब उनसे पूछा गया कि पुलिसकर्मी ट्रेन की आवाज क्यों नहीं सुन पाए, तो एसपी ने कहा, “यह रहस्य बना हुआ है कि पुलिसकर्मी ट्रेन की आवाज क्यों नहीं सुन पाए। हमने सुना है कि घटना के दौरान पुलिसकर्मी फोन पर बात कर रहे होंगे, लेकिन इस सूचना की पुष्टि करनी होगी।”
Advertisement
घटना में पुलिस वाहन का चालक यावर खान भी घायल हो गए। मिश्रा और खान को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर के एक अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार मिश्रा का कटा हाथ दोबारा नहीं लगाया जा सका।
उसने कहा कि दोनों का जबलपुर में इलाज जारी रहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई एम्बुलेंस से किसी दूसरे शहर ले जाया जाएगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
19:16 IST, November 11th 2024