Download the all-new Republic app:

Published 17:48 IST, December 6th 2024

MP: 11वीं की छात्रा को ले गए पहाड़ी पर, 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, बनाया VIDEO; पीड़िता ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के दमोह से दुखद खबर सामने आई है जहां एक नाबालिग स्कूल छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया और इस सुसाइड की वजह उसके साथ हुआ गैंगरेप बताया जा रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Gang rape of 11th class student in Damoh | Image: Freepik - Imaginative PIC

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के दमोह से दुखद खबर सामने आई है जहां एक नाबालिग स्कूल छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया और इस सुसाइड की वजह उसके साथ हुआ गैंगरेप बताया जा रहा है। मामला जिले के पथरिया से सामने आया है यहां के मॉडल स्कूल में 11 क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कल यानी गुरुवार को अपने घर मे फांसी लगा ली, आज शुक्रवार को जब इस घटना को लेकर परिजन सामने आए तो मामला बेहद सनसनीखेज बन गया है।

मृतक छात्रा के पिता की माने तो गुरुवार को उनकी बेटी स्कूल नहीं गई तो उसके न जाने की वजह पूछी गई। तब छात्रा की मां ने बताया कि तीन दिन पहले जब लड़की स्कूल गई तब वहां से दो लड़के उसे उठाकर पथरिया की एक पहाड़ी पर ले गए और वहां दो और लड़के मतलब चार लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया, सिर्फ रेप ही नहीं बल्कि उसके वीडियो भी बनाये गए और वायरल करने की धमकी भी दी गई।

छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

छात्रा की मां से सब जानने के बाद पिता ने लड़की को समझाया और इसकी रिपोर्ट करने के लिए परिजन थाने जा रहे थे कि इस बीच कुछ रिश्तेदार उनके घर आ गए और वो रुक गए लेकिन इस बीच छात्रा गायब हो गई। रिश्तेदारों के जाने के बाद परिजनों ने लड़की को बुलाया लेकिन वो नहीं मिली तो घर मे उसकी तलाश की गई और लड़की एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। गुरुवार शाम इस छात्रा को पथरिया के सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गैंगरेप की खबर से इलाके में हड़कंप

शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही होनी थी लेकिन उसके पहले परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग पथरिया पुलिस थाने पहुंचे और कड़ी कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मॉडलस्कूल के प्रिंसिपल ने भी तीन दिन पहले छात्रा के स्कूल से गायब होने की पुष्टि की है। प्राचार्य के मुताबिक लड़की क्लास रूम से गायब थी जिसके बाद स्कूल टीचर्स ने तलाश की तो लड़की पहाड़ी के पास मिली थी, जिसकी काउंसलिंग भी की गई थी लेकिन वो ऐसा कदम उठाएगी ये नही सोचा था।

पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उनकी भी पर जांच की जा रही है। फिलहाल पथरिया थाने में दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्यवाही होगी।

इसे भी पढ़ें: 'बाबरी मस्जिद की शहादत कयामत तक... नहीं भुला जाएगा मुजरिमों का आजाद घूमना', अबू आजमी का भड़काऊ पोस्ट

Updated 17:49 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.