पब्लिश्ड 10:40 IST, October 6th 2024
Kerala: एनिमल फैट प्रोसेसिंग कंपनी में विस्फोट से श्रमिक की मौत, 3 घायल
Kerala: केरल में पशु वसा प्रसंस्करण कंपनी में विस्फोट से एक श्रमिक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल है।
- भारत
- 1 min read
Kerala: केरल में कलमस्सेरी के पास एडयार में पशु वसा आधारित उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजय के रूप में की गई है और घायल तीनों मजदूर ओडिशा के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि घायलों को कलमस्सेरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर नहीं है।
प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि शनिवार रात को गैस स्टोव के ‘वाल्व’ में कोई खराबी आ जाने के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि आग किस वजह से लगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:40 IST, October 6th 2024