Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:51 IST, October 9th 2024

Thane: नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ा,आरोपी बहन गिरफ्तार

Thane: ठाणे में बहन के नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI (Representative Image)

Thane: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को अपनी बहन के नवजात शिशु को कथित रूप से सड़क पर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कलवा के भास्कर नगर में मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे कुछ राहगीरों ने एक चॉल के पास सड़क पर नवजात बच्ची को पड़ा देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस प्रवक्ता शैलेश साल्वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में ले लिया।

नवजात के माता-पिता के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस छह घंटे के भीतर बच्ची की मौसी तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची उसकी बहन की है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की बहन को चिकित्सा सहायता की जरूरत है, इसलिए उसे इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 91 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु का कारण बनने के इरादे से किया गया कृत्य) तथा 93 (माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:51 IST, October 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: