Published 21:10 IST, November 7th 2024

11 दिन की बच्ची को पिता ने की 50 हजार में बेचने की कोशिश, अस्पताल का बिल चुकाने के नहीं थे पैसे

जांच में सामने आया कि 11 दिन की नवजात बच्ची एक निजी अस्पताल में भर्ती है और इलाज का बिल 40 से 50 हजार रुपये हो गया। माता-पिता इस बिल को चुकाने में सक्षम नहीं थे

Follow: Google News Icon
  • share
सांकेतिक फोटो | Image: Meta AI
Advertisement

हरियाणा के सोनीपत जिले में निजी अस्पताल का बिल चुकाने में असमर्थता के कारण 11 दिन की बच्ची को 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश के आरोप में उसके पिता समेत दो लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से 24 अक्टूबर को सोनीपत के उपायुक्त (डीसी) मनोज कुमार को एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि जिले के गोहाना के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप पर 11 दिन की एक नवजात बच्ची को बेचने की बात कही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि 11 दिन की नवजात बच्ची गोहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में उसके इलाज का बिल 40 से 50 हजार रुपये हो गया है तथा बच्ची के माता-पिता इस बिल को चुकाने में सक्षम नहीं हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, डीसी के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में अफसरों के एक दल ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद बच्ची को निरंतर देखभाल और संरक्षण के लिए निजी अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोहाना सिटी थाने में बच्ची के पिता समेत दो लोगों के खिलाफ संबंधित कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें: जब AI वकील से हुआ CJI का सामना, चंद्रचूड़ ने पूछ लिया ये सवाल; जवाब सुन रह गए दंग

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

21:10 IST, November 7th 2024