Published 11:28 IST, November 15th 2024
Hyderabad: यातायात प्रबंधन के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ को किया जाएगा तैनात
Hyderabad: हैदराबाद में यातायात प्रबंधन के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ को तैनात किया जाएगा।
Advertisement
Hyderab: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से शहर के अधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में ‘ट्रांसजेंडर्स’ को यातायात स्वयंसेवक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि यातायात ‘सिग्नल’ पर नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ की सेवाएं होमगार्ड की तरह ली जाएं।
Advertisement
उन्होंने ‘ट्रांसजेंडर्स’ को ‘नशे में वाहन चलाने’ वाले चालकों की जांच के लिए भी तैनात करने का सुझाव दिया।
अधिकारियों को इनके लिए विशेष रूप से ‘ड्रेस कोड’ और होमगार्ड की तर्ज पर वेतन तय करने को कहा गया।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस निर्णय को प्रायोगिक आधार पर शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
11:28 IST, November 15th 2024