Published 15:09 IST, November 12th 2024
तमिलनाडु: इरोड के निजी स्कूल को मिली बम धमकी, विद्यार्थियों को घर भेजा गया
इरोड जिले के एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में कथित तौर पर बम रखा होने की धमकी मिली, जिसके बाद मंगलवार को अभिभावकों और बच्चों में दहशत फैल गई।
Advertisement
इरोड जिले के मूलापलायम उपनगर स्थित एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में कथित तौर पर बम रखा होने की धमकी मिली, जिसके बाद मंगलवार को अभिभावकों और बच्चों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, स्कूल के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक ईमेल देखा, जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में एक बम रखा गया है और 12 नवंबर की सुबह उसमें विस्फोट होने वाला है। यह ईमेल सोमवार शाम पांच बजे के बाद भेजा गया था।
Advertisement
स्कूल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को तुरंत परिसर छोड़कर घर जाने को कहा। कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। इरोड तालुका पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर और उसके आस-पास की गहन छानबीन की हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस ने खुलासा किया कि परिसर में बम रखे होने की धमकी इस स्कूल को दूसरी बार मिली है।पुलिस ने बताया कि पहली घटना दो सितंबर को हुई थी जब स्कूल के ही एक छात्र ने धमकी भरा फर्जी ईमेल किया था। पुलिस ने लड़के को चेतावनी जारी की थी। पुलिस अब इस नये ईमेल की जांच में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस स्रोत से भेजा गया है।
Advertisement
15:09 IST, November 12th 2024