Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:46 IST, September 5th 2024

तेलंगाना में हालात शांतिपूर्ण, आदिवासी महिला के साथ रेप की कोशिश पर मचा था बवाल

ऑटो-रिक्शा चालक ने आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था। जब उसने शोर मचाया, तो शख्स ने उसकी हत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला सड़क पर बेहोश हो गई।

telangana news | Image: X

Telangana News: तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा एक आदिवासी महिला के कथित यौन उत्पीड़न की कोशिश और हत्या के प्रयास के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, लेकिन बृहस्पतिवार को हालात शांतिपूर्ण हैं।

आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन के दौरान बुधवार को हिंसा हुई जिससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया और अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि कस्बे में त्वरित कार्य बल (आरएएफ) के साथ अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, जिन्होंने आज फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि जैनूर मंडल में धारा 163 के तहत लगाए गए निषेधाज्ञा आदेश जारी रहेंगे। स्थिति के आधार पर निषेधाज्ञा हटाने या बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि घटना के विरोध में कुछ संगठनों ने रैलियां निकालने का आह्वान किया जिसके बाद आज बृहस्पतिवार को पड़ोसी आदिलाबाद जिले के चार मंडलों में भी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगजनी और हिंसा की घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई हैं और जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार जैनूर कस्बे में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी महिला के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के विरोध में आदिवासी संगठनों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया था, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए।

कुछ आक्रोशित युवकों ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जला दिया और एक धार्मिक स्थल पर पथराव भी किया। स्थिति दो समुदायों के बीच संघर्ष में बदल गई।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय की संपत्तियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और आगजनी, पथराव और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा।

ऑटो-रिक्शा चालक ने 31 अगस्त को जैनूर मंडल में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था, लेकिन जब उसने शोर मचाया, तो चालक ने बाद में कथित तौर पर उसे डंडे से मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला सड़क पर बेहोश हो गई।

पुलिस ने महिला को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया और अब उसका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने होश में आने के बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उस पर यौन उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: मुंह बंद रखने के लिए पुलिस दे रही थी रिश्वत...ट्रेनी डॉक्‍टर के मां-बाप का खुलासा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:46 IST, September 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: