Published 11:29 IST, November 11th 2024

J&K: किश्तवाड़ में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी

J&K: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी है।

Follow: Google News Icon
  • share
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X/ Indian Army
Advertisement

J&K: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के शहीद होने के एक दिन बाद सोमवार को केशवान के घने जंगलों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी है।

सुरक्षा बल गत बृहस्पतिवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का अपहरण और हत्या करने वाले आतंकवादियों की तलाश में चार दिन से वन्य क्षेत्र की खाक छान रहे हैं।

Advertisement

रविवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने केशवान वन्य इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की। मुठभेड़ चार घंटे से अधिक समय तक हुई।

मुठभेड़ में सेना की 2 पैरा के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए तथा तीन अन्य सैनिक घायल हो गए।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि रविवार की मुठभेड़ के बाद से आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहं हुई है।

उन्होंने बताया कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार तीन से चार आतंकवादी अब भी इलाके में छिपे हैं और व्यापक तलाश अभियान जारी है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश कर रहे सुरक्षा बलों के लिए घना जंगल और दुर्गम भौगोलिक स्थिति चुनौती पैदा कर रहे हैं।

आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का नजदीकी कुंतवाड़ा जंगल में अपहरण कर लिया था तथा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने सुंदरलाल पटवा को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

11:29 IST, November 11th 2024