Published 07:43 IST, August 31st 2024
20 फीट नीचे रोड पर चल रहे टैंकर पर गिरा बेकाबू ट्रक, हुआ जोरदार धमाका, खौफनाक CCTV वायरल
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में बड़ा सड़क हादसा देखा गया जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। ये हादसा दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ था।
Advertisement
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में बड़ा सड़क हादसा देखा गया जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। ये हादसा दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ था जब पुलिया पर चलता हुआ एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और नीचे चल रहे पानी के टैंकर पर गिर पड़ा।
ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है जब पुलिया के ऊपर से ट्रक जा रहा था। तभी अचानक से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो बेकाबू होकर 20 फीट नीचे चल रहे पानी के टैंकर पर गिर गया। सामने आई जानकारी की माने तो, वाहन पर भारी-भरकम ट्रक गिरने से ट्रैक्टर का ड्राइवर जख्मी हो गया है।
Advertisement
पुलिया से नीचे ट्रैक्टर पर गिरा एक ट्रक
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे ट्रक अचानक से बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस लाइन पर चल रहे एक टैंकर पर गिर पड़ा। इस हादसे में घायल ड्राइवर को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पश्चिम के हेड कांस्टेबल महावीर ने घटना को लेकर जानकारी दी है।
ट्रक के गिरने से दब गया पानी का टैंकर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, उन्होंने कहा कि वो ट्रक दिल्ली से अजमेर की तरफ जा रहा था। वो पुलिया पर तेज रफ्तार में चल रहा था जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराते हुए पुलिया की दीवार तोड़कर नीचे सर्विस लाइन पर गिर गया। उसके नीचे गिरने से पानी का टैंकर दब गया। इस घटना में ड्राइवर को चोटें आई हैं। उसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Advertisement
जैसे ही ट्रक गिरा तो एक बड़ा धमाका हुआ। आसपास लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना की वजह से दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर जाम लग गया। फिर पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति संभाली। इस बीच, घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है।
ये भी पढे़ंः LIVE UPDATES/ आज 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, कोलकाता RGK अस्पताल के पास धारा 163 बढ़ाई गई
Advertisement
07:43 IST, August 31st 2024