Published 22:08 IST, November 3rd 2024
पुरी जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें, ओडिशा सरकार ने मरम्मत के लिए एएसआई से मदद मांगी
मंदिर के सेवादारों ने चिंता जताई है कि परिसर के अंदर आनंदबाजार से आने वाला गंदा पानी दरारों से रिस रहा है। दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई देने लगे
Advertisement
ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी मेघनाद पचेरी में आई दरारों की मरम्मत के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से मदद मांगी है।
मंदिर के सेवादारों ने चिंता जताई है कि इसके परिसर के अंदर आनंदबाजार से आने वाला गंदा पानी इन दरारों से रिस रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई देने लगे हैं।
Advertisement
बारहवीं शताब्दी के मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एएसआई से दीवार पर आवश्यक संरक्षण कार्य करने का आग्रह किया है।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने रविवार को कहा, ‘‘हम मेघनाद पचेरी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। एएसआई के अधिकारी और हमारी तकनीकी टीम ने पहले ही चारदीवारी का निरीक्षण कर लिया है, और हमें उम्मीद है कि एएसआई जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लेगा।’’
Advertisement
एसजेटीए, राज्य के कानून विभाग के अंतर्गत आता है।
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने स्थिति की गंभीरता को दोहराया और कहा कि कोई अन्य समस्या उत्पन्न होने से रोकने के लिए मरम्मत तुरंत शुरू की जाएगी।
Advertisement
उन्होंने पूर्व बीजद सरकार द्वारा मंदिर परिसर के आसपास किये गए पिछले निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों के प्रभाव का संकेत देते हुए कहा, ‘‘अतीत में कुछ गलतियों के कारण, इस तरह की समस्याएं आई हैं।’’
ये भी पढ़ें: भीम सेना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई? भाई अनमोल ने भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को दी धमकी, केस दर्ज
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
22:08 IST, November 3rd 2024