Published 10:59 IST, October 11th 2024
Manipur: मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार हुए बरामद
Manipur: मणिपुर के इम्फाल जिले में प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है।
Manipur: मणिपुर के इम्फाल जिले में प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उग्रवादी की पहचान एम. धनबीर (39) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि वह कथित तौर पर इम्फाल और उसके आसपास जबरन वसूली के अपराध में शामिल था।
पुलिस के मुताबिक, धनबीर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, बिष्णुपुर जिले के उयोक के पास आईवीआर रोड के तलहटी वाले इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक सीएमजी, नौ एमएम की एक पिस्तौल, प्वॉइंट 303 स्नाइपर राइफल, एक एसबीबीएल गन, 1.35 किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), आंसू गैस के दो गोले एवं इसे दागने वाली बंदूक तथा तीन हथगोले बरामद हुए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:59 IST, October 11th 2024