Published 12:07 IST, November 14th 2024
Maharashtra: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त, मामला दर्ज
Maharashtra: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
Advertisement
Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुलिस ने एक स्कूटर सवार के पास से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किए जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है और इस धन से चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका है।
Advertisement
तहसील पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर निवासी इस व्यक्ति को बुधवार रात सेंट्रल एवेन्यू इलाके में नियमित जांच के दौरान रोका गया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को स्कूटर की डिक्की में छिपा कर रखे गए 1.35 करोड़ रुपये तथा व्यक्ति के पास मौजूद बैग में 15 लाख रुपये मिले।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति के अस्पष्ट जवाबों से संदेह और बढ़ गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह धनराशि चुनाव में किसी अवैध गतिविधि या धन शोधन से जुड़ी तो नहीं है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
12:07 IST, November 14th 2024