पब्लिश्ड 09:52 IST, October 11th 2024
HP: भीमाकाली मंदिर के एक हिस्से के धंसने के कारणों का अध्ययन करेंगे IIT एक्सपर्ट्स
HP: भीमाकाली मंदिर के एक हिस्से के धंसने के कारणों का आईआईटी विशेषज्ञ अध्ययन करेंगे।
- भारत
- 1 min read
HP: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भीमाकाली मंदिर के एक हिस्से के लगातार धंसने के कारणों का अध्ययन करने के लिए मंडी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बृहस्पतिवार को दी।
सिंह ने रामपुर में भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मंदिर का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है और विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने तक कोई मरम्मत या अतिरिक्त निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कार्यकारी अभियंता को आईआईटी, मंडी से संपर्क करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार की जा सके।
मंत्री ने मंदिर ट्रस्ट से अपनी गतिविधियों के बारे में अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करने को भी कहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 09:52 IST, October 11th 2024