Download the all-new Republic app:

Published 11:31 IST, August 30th 2024

Kerala Rain: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव, यातायात प्रभावित

Kerala Rain: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से यातायात जाम हो गया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


केरल में बारिश | Image: PTI

Kerala Rain: केरल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।

इसके अलावा, आईएमडी ने कहा है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में मध्यम बारिश और लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

विभाग ने बृहस्पतिवार को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 30 अगस्त के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था।

आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलाप्पुझा को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया था।

‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब बेहद भारी बारिश (छह से 20 सेंटीमीटर), जबकि ‘येलो अलर्ट’ का मतलब भारी बारिश (छह से 11 सेंटीमीटर के बीच) होता है।

ये भी पढ़ें: Sensex and Nifty: सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:31 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.