Published 14:23 IST, August 23rd 2024
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की एक दवा कंपनी में लगी आग, 4 लोग घायल
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में आग लगने से चार लोग घायल हो गए हैं।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के परवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में शुक्रवार को आग लग गई, जिससे चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक एम. दीपिका पाटिल ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) के परवाड़ा स्थित एक कारखाने में बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे आग लग गई।
आधिकारिक बयान के अनुसार, 'सिनर्जीन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड' नामक कंपनी में यह हादसा हुआ।
पाटिल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''इस घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि चार मजदूर घायल हो गए। कारखाने में एक रासायनिक पाउडर और एक रासायनिक तरल को मिलाया जा रहा था...इससे निकले वाष्प के बिजली के संपर्क में आने से आग लग गई। उस दौरान वहां झारखंड के चार श्रमिक मौजूद थे।''
उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
इस बीच, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री वांगलापुड़ी अनिता को पीड़ितों से मुलाकात करने को भी कहा है।
इस घटना से दो दिन पहले ही अनकापल्ली के अचुतापुरम स्थित दवा कंपनी ‘एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में भी आग लग गई थी। हादसे में 17 लोगों की जान गई थी और 40 अन्य घायल हुए थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:23 IST, August 23rd 2024