पब्लिश्ड 12:11 IST, August 30th 2024
Doctor murder case: डॉक्टर के रेप-हत्या के विरोध में तृणमूल, भाजपा कोलकाता में करेंगी प्रदर्शन
Doctor murder case: प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में तृणमूल और भाजपा कोलकाता में प्रदर्शन करेंगी।
- भारत
- 1 min read
Doctor murder case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में कोलकाता में शुक्रवार को कई राजनीतिक दल और नागरिक समाज संगठन के सदस्य सड़कों पर उतरेंगे।
कोलकाता में महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तीसरे सप्ताह भी जारी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ही इस मामले पर प्रदर्शन करेंगी।
राज्य महिला आयोग की कथित निष्क्रियता से हताश भाजपा की महिला इकाई की सदस्य आयोग के कार्यालय तक मार्च करेंगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि महिला मोर्चा की सदस्य कार्यालय को बाहर से बंद करेंगी।
भाजपा शुक्रवार को दूसरे दिन भी एस्प्लेनेड में धरना देगी। वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।
इस बीच, तृणमूल ने राज्य के हर कॉलेज में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। वह केंद्र सरकार से बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड संबंधी कानून पारित करने की मांग करेगी।
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में नौ अगस्त को प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:14 IST, August 30th 2024